एक लड़का आम के वृक्ष पर पत्थर मारकर आम तोड़ने का प्रयास कर रहा था।
गलती से एक पत्थर अपने लक्ष्य से भटककर वहां से गुजर रहे राजा को लगा।
राजा के सैनिकों ने दौड़करउस लड़के को पकड़ लिया और उसे राजा के समक्ष
प्रस्तुत किया ।
राजा ने कहा -"इसके लिए तुम सजा के भागीदार हो। ............ताकि फिर कभी
कोई राजा के ऊपर पत्थर फेंकने की हिम्मत न करे, अन्यथा ऐसे तो शासन चलाना
मुश्किल हो जाएगा।"
लड़के ने विनयपूर्वक उत्तर दिया - "हे वीर एवं न्यायप्रिय राजन, जब मैंने
आम के वृक्ष पर पत्थर मारा तो मुझे उपहार स्वरूप मीठे रसीले फल खाने को
मिले और जब आपको पत्थर लगा तो आप मुझे दंड दे रहे हैं....आप से भला तो
वृक्ष है।"
राजा का सिर शर्म से झुक गया।
--
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है
जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ
E-mail करें. हमारी Id है:kuchkhaskhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे
आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
www.kuchkhaskhabar.com
गलती से एक पत्थर अपने लक्ष्य से भटककर वहां से गुजर रहे राजा को लगा।
राजा के सैनिकों ने दौड़करउस लड़के को पकड़ लिया और उसे राजा के समक्ष
प्रस्तुत किया ।
राजा ने कहा -"इसके लिए तुम सजा के भागीदार हो। ............ताकि फिर कभी
कोई राजा के ऊपर पत्थर फेंकने की हिम्मत न करे, अन्यथा ऐसे तो शासन चलाना
मुश्किल हो जाएगा।"
लड़के ने विनयपूर्वक उत्तर दिया - "हे वीर एवं न्यायप्रिय राजन, जब मैंने
आम के वृक्ष पर पत्थर मारा तो मुझे उपहार स्वरूप मीठे रसीले फल खाने को
मिले और जब आपको पत्थर लगा तो आप मुझे दंड दे रहे हैं....आप से भला तो
वृक्ष है।"
राजा का सिर शर्म से झुक गया।
--
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है
जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ
E-mail करें. हमारी Id है:kuchkhaskhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे
आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
www.kuchkhaskhabar.com
0 comments:
Post a Comment
Thankes