- आप सेटिंग में बदलाव के बिना भी व्हॉट्सेएप मैसेज पढ़ सकते हैं और दूसरों को वो नीला निशान भी दिखाई नहीं देगा।
- चैट हेल्पर एंड्रायड स्मार्टफोन के लिए एक विजेट है जो आपकी स्क्रीन पर व्हॉट्सेएप के स्क्रीन को फ्लोट करने में मदद करता है।
व्हॉट्सेएप पर जब भी कोई मैसेज भेजता है और आप उसे पढ़ लेते हैं, तो उसकी
स्क्रीन पर एक नीले रंग का निशान दिखाई देता है।
यदि आप अपने व्हॉट्सेएप की सेटिंग पर दूसरों को ये देखने की इजाज़त देते हैं तो आपको भी दूसरों के बारे में ये जानकारी दिखाई देगी।
लेकिन आप सेटिंग में बदलाव के बिना भी व्हॉट्सेएप मैसेज पढ़ सकते हैं और दूसरों को वो नीला निशान भी दिखाई नहीं देगा।
यदि आप अपने व्हॉट्सेएप की सेटिंग पर दूसरों को ये देखने की इजाज़त देते हैं तो आपको भी दूसरों के बारे में ये जानकारी दिखाई देगी।
लेकिन आप सेटिंग में बदलाव के बिना भी व्हॉट्सेएप मैसेज पढ़ सकते हैं और दूसरों को वो नीला निशान भी दिखाई नहीं देगा।
यदि आप दोस्तों के साथ इसे आजमाना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसका तरीका बताते हैं।
चैट हेल्पर एंड्रायड स्मार्टफोन के लिए एक विजेट है जो आपकी स्क्रीन पर व्हॉट्सेएप के स्क्रीन को फ्लोट करने में मदद करता है।
यानी व्हॉट्सेएप मैसेज अब पूरी स्क्रीन पर नहीं दिखाई देगा पर एक विजेट, जिसे आप स्क्रीन पर किसी भी हिस्से में रख सकते हैं, उस पर दिखाई देगा। ऐप को इनेबल करने के बाद विजेट स्मार्टफोन की स्क्रीन पर आ जाएगा।
गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इसे स्मार्टफोन पर इनस्टॉल कर लीजिए। इनस्टॉल करने के बाद चैट हेल्पर की सेटिंग में जाकर उसके 'एक्सेसिबिलिटी सर्विस' को इनेबल कर दीजिए। उसके साथ चैट हेल्पर के विकल्प को भी इनेबल कर दीजिए।
अब जब भी कोई मैसेज देखना है तो विजेट पर टैप कीजिये और मैसेज पढ़ लीजिए।
चाहें तो इस विजेट को स्क्रीन के एक हिस्से में पिन कर सकते हैं ताकि वो वहीं पर रहे। अगर आप चैट हेल्पर के विजेट को दूसरों के ऊपर देखना चाहते हैं तो ऐप के 'विज़िबिलिटी' में जाकर वो ऐप चुन लीजिए जो सबसे ऊपर रहेंगे।
लेकिन इस फ्री ऐप के मज़े लेने के लिए आपको इसके साथ आने वाले विज्ञापन भी देखने को तैयार रहना होगा।
यानी व्हॉट्सेएप मैसेज अब पूरी स्क्रीन पर नहीं दिखाई देगा पर एक विजेट, जिसे आप स्क्रीन पर किसी भी हिस्से में रख सकते हैं, उस पर दिखाई देगा। ऐप को इनेबल करने के बाद विजेट स्मार्टफोन की स्क्रीन पर आ जाएगा।
गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इसे स्मार्टफोन पर इनस्टॉल कर लीजिए। इनस्टॉल करने के बाद चैट हेल्पर की सेटिंग में जाकर उसके 'एक्सेसिबिलिटी सर्विस' को इनेबल कर दीजिए। उसके साथ चैट हेल्पर के विकल्प को भी इनेबल कर दीजिए।
अब जब भी कोई मैसेज देखना है तो विजेट पर टैप कीजिये और मैसेज पढ़ लीजिए।
चाहें तो इस विजेट को स्क्रीन के एक हिस्से में पिन कर सकते हैं ताकि वो वहीं पर रहे। अगर आप चैट हेल्पर के विजेट को दूसरों के ऊपर देखना चाहते हैं तो ऐप के 'विज़िबिलिटी' में जाकर वो ऐप चुन लीजिए जो सबसे ऊपर रहेंगे।
लेकिन इस फ्री ऐप के मज़े लेने के लिए आपको इसके साथ आने वाले विज्ञापन भी देखने को तैयार रहना होगा।
0 comments:
Post a Comment
Thankes