क्या किसी की सैलरी इतनी कम हो सकती है आप सोंच भी सकते वो भी गूगल जैसी
दिग्गज कंपनी में लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी गूगल के सीईओ लैरी पेज
और उनके साथी सर्गेई ब्रिन की सैलरी मात्र 1 डॉलर है जबकि दूसरी तरफ गूगल
के दूसरे अधिकारियों का सैलरी पैकज 124 डॉलर है जिसमें से सबसे अधिक
सैलरी पैकेज बिजनेस ऑपरेशंस के हेड निकेश अरोड़ा को है जिन्हें सालाना
46.7 मिलियन डॉलर मिलते हैं।
हम आपको बता दें लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने मिलकर 1998 में गूगल की
शुरुआत की थी काफी कम समय में गूगल 2001 में शेयर मार्केट में लिस्टेड
हो गई इसी के बाद से लैरी और ब्रिन ने अपनी सैलरी 1 डॉलर तक सीमित कर ली
थी। इसके अलावा एप्पल के दिवंगत सीईओ स्टीव जॉब्स की सैलरी भी 1 डॉलर
ही थी। इतनी कम सैलरी केवल लैरी, ब्रिन और स्टीव जॉब्स की ही नहीं
बल्कि टेक जगत में कई ऐसी हस्तियां हैं जो नाम मात्र की सैलरी में काम
करती हैं।
दिग्गज कंपनी में लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी गूगल के सीईओ लैरी पेज
और उनके साथी सर्गेई ब्रिन की सैलरी मात्र 1 डॉलर है जबकि दूसरी तरफ गूगल
के दूसरे अधिकारियों का सैलरी पैकज 124 डॉलर है जिसमें से सबसे अधिक
सैलरी पैकेज बिजनेस ऑपरेशंस के हेड निकेश अरोड़ा को है जिन्हें सालाना
46.7 मिलियन डॉलर मिलते हैं।
हम आपको बता दें लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने मिलकर 1998 में गूगल की
शुरुआत की थी काफी कम समय में गूगल 2001 में शेयर मार्केट में लिस्टेड
हो गई इसी के बाद से लैरी और ब्रिन ने अपनी सैलरी 1 डॉलर तक सीमित कर ली
थी। इसके अलावा एप्पल के दिवंगत सीईओ स्टीव जॉब्स की सैलरी भी 1 डॉलर
ही थी। इतनी कम सैलरी केवल लैरी, ब्रिन और स्टीव जॉब्स की ही नहीं
बल्कि टेक जगत में कई ऐसी हस्तियां हैं जो नाम मात्र की सैलरी में काम
करती हैं।
0 comments:
Post a Comment
Thankes