फेसबुक ने मंगलवार को अपने नए सर्च इंजन 'ग्राफ इंजन' को लॉन्च कर दिया।
फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने मेनलो पार्क हेडक्वाटर्स में इसकी
लॉन्चिंग की। हालांकि उन्होंने कहा कि यह सर्च इंजन गूगल जैसा नहीं है।
जकरबर्ग ने बताया कि ग्राफ इंजन में 'की-वर्ड' सर्च कर सकते हैं। जैसे
आपने लिखा 'बेस्ट रेस्टोरेंट इन दिल्ली' तो ग्राफ इंजन आपके फेसबुक
दोस्तों, उनके दोस्तों और अपने नेटवर्क से इस संबंध की सारी जानकारी आपके
सामने रख देगा। जकरबर्ग ने कहा कि हम इस काम में अपने एक अरब यूजर्स
द्वारा डाउनलोड की गई सामग्रियों की मदद लेंगे। हम उनके 240 अरब
फोटोग्राफ्स और एक लाख करोड़ जानकारियों को भी साझा करेंगे। अभी तक लोग
फेसबुक पर सिर्फ अपने दोस्तों का नाम, पेज, ग्रुप ही खोज पाते थे।
फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने मेनलो पार्क हेडक्वाटर्स में इसकी
लॉन्चिंग की। हालांकि उन्होंने कहा कि यह सर्च इंजन गूगल जैसा नहीं है।
जकरबर्ग ने बताया कि ग्राफ इंजन में 'की-वर्ड' सर्च कर सकते हैं। जैसे
आपने लिखा 'बेस्ट रेस्टोरेंट इन दिल्ली' तो ग्राफ इंजन आपके फेसबुक
दोस्तों, उनके दोस्तों और अपने नेटवर्क से इस संबंध की सारी जानकारी आपके
सामने रख देगा। जकरबर्ग ने कहा कि हम इस काम में अपने एक अरब यूजर्स
द्वारा डाउनलोड की गई सामग्रियों की मदद लेंगे। हम उनके 240 अरब
फोटोग्राफ्स और एक लाख करोड़ जानकारियों को भी साझा करेंगे। अभी तक लोग
फेसबुक पर सिर्फ अपने दोस्तों का नाम, पेज, ग्रुप ही खोज पाते थे।
0 comments:
Post a Comment
Thankes