गूगल ने अपनी म्यूज़िक लाइब्रेरी सर्विस में क्लाउड म्यूज़िक फीचर ऑन कर
दिया है। इसके साथ ही गूगल के द्वारा स्कैन एंड मैच फीचर को भी ऑन कर
दिया गया है। इसके बाद यूज़र अपने पंसदीदा म्यूज़िक की कॉपी ऑनलाइन स्टोर
कर सकेंगे।
ऐसी ही सेवा एप्पल के आईट्यून मेच के साथ भी है। लेकिन, इसके 2500 गाने
स्टोर करने के लिए सालाना 25 डॉलर देने होते हैं। गूगल ने अपने ग्राहकों
को यह सेवा मुफ्त में देने का फैसला किया है। इस सर्विस में यूज़र गूगल
म्यूज़िक पर अपने 20000 से ज़्यादा ऑनलाइन गाने स्टोर कर सक सकते हैं और
इतने की गाने डाउनलोड भी किए जा सकते हैं। गूगल म्यूज़िक पर गानों की
क्वालिटी सामान्य ही होती है जबकि एप्पल आईट्यून के मुताबिक क्वॉलिटी को
संवारता है।
ऐसी ही सर्विस अमेज़न ने भी शुरू की है। यह सेवा क्लाउड प्लेयर कहलाती
है। इसमें 250000 गानों के लिए 25 डॉलर देने होते हैं।
दिया है। इसके साथ ही गूगल के द्वारा स्कैन एंड मैच फीचर को भी ऑन कर
दिया गया है। इसके बाद यूज़र अपने पंसदीदा म्यूज़िक की कॉपी ऑनलाइन स्टोर
कर सकेंगे।
ऐसी ही सेवा एप्पल के आईट्यून मेच के साथ भी है। लेकिन, इसके 2500 गाने
स्टोर करने के लिए सालाना 25 डॉलर देने होते हैं। गूगल ने अपने ग्राहकों
को यह सेवा मुफ्त में देने का फैसला किया है। इस सर्विस में यूज़र गूगल
म्यूज़िक पर अपने 20000 से ज़्यादा ऑनलाइन गाने स्टोर कर सक सकते हैं और
इतने की गाने डाउनलोड भी किए जा सकते हैं। गूगल म्यूज़िक पर गानों की
क्वालिटी सामान्य ही होती है जबकि एप्पल आईट्यून के मुताबिक क्वॉलिटी को
संवारता है।
ऐसी ही सर्विस अमेज़न ने भी शुरू की है। यह सेवा क्लाउड प्लेयर कहलाती
है। इसमें 250000 गानों के लिए 25 डॉलर देने होते हैं।
0 comments:
Post a Comment
Thankes