Rss Feed
Story (104) जानकारी (41) वेबसाइड (38) टेक्नॉलोजी (36) article (28) Hindi Quotes (21) अजब-गजब (20) इंटरनेट (16) कविता (16) अजब हैं लोग (15) तकनीक (14) समाचार (14) कहानी Story (12) नॉलेज डेस्क (11) Computer (9) ऐप (9) Facebook (6) ई-मेल (6) करियर खबरें (6) A.T.M (5) बॉलीवुड और मनोरंजन ... (5) Mobile (4) एक कथा (4) पासवर्ड (4) paytm.com (3) अनमोल वचन (3) अवसर (3) पंजाब बिशाखी बम्पर ने मेरी सिस्टर को बी दीया crorepati बनने का मोका . (3) माँ (3) helpchat.in (2) कुछ मेरे बारे में (2) जाली नोट क्‍या है ? (2) जीमेल (2) जुगाड़ (2) प्रेम कहानी (2) व्हॉट्सऐप (2) व्हॉट्सेएप (2) सॉफ्टवेर (2) "ॐ नमो शिवाय! (1) (PF) को ऑनलाइन ट्रांसफर (1) Mobile Hacking (1) Munish Garg (1) Recharges (1) Satish Kaul (1) SecurityKISS (1) Technical Guruji (1) app (1) e (1) olacabs.com (1) olamoney.com (1) oxigen.com (1) shopclues.com/ (1) yahoo.in (1) अशोक सलूजा जी (1) कुमार विश्वास ... (1) कैटरिंग (1) खुशवन्त सिंह (1) गूगल अर्थ (1) ड्रग साइट (1) फ्री में इस्तेमाल (1) बराक ओबामा (1) राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला (1) रिलायंस कम्यूनिकेशन (1) रूपये (1) रेडक्रॉस संस्था (1) लिखिए अपनी भाषा में (1) वोटर आईडी कार्ड (1) वोडाफोन (1)

लिखिए अपनी भाषा में

  1. अरबों की दौलत रखने वाले रईसों के बारे में हमेशा यही सोचा जाता है कि
    वे महंगी कारों से ही चलते हैं। उनके पास बड़ी-बड़ी हवेलिया, निजी
    रिसार्ट, महंगे जूते कपड़े जैसी हर चीज लग्जरी है। बहुत से लोग सोचते हैं
    कि अगर वह इन बिलिनेयर्स के गैराज में जाएंगे तो जरूर वहां फेरारी,
    बेंटले जैसी महंगी कारें देखने को मिल जाएंगी। लेकिन रईसों की भीड़ में
    कुछ व्यक्ति ऐसे भी हैं, जिनकी जीवन शैली काफी सादगी पूर्ण हैं। ये
    रिचमैन आज भी जमीन से जुड़े के लिए आम आदमी की तरह साधारण और सस्ती कारें
    रखते हैं।हालाकि इन रईसों की सादगीपूर्ण जीवन शैली को लेकर काफी आलोचनाएं
    हुई हैं। उन्हें बेहद कंजूस भी कहा जाता है। करोड़ों रुपये का दान देने
    वाले वॉरेन बफेट को भी कंजूर करार दिया जा रहा है।

    1- इंगवार कैम्पार्ड : इंगवार कैंपार्ड आइकिया के फाउंडर है और उनकी कुल
    संपत्ति 1 लाख 54 हजार करोड़ रुपये (28 बिलियन डॉलर) है। वह बेहद जमीन से
    जुड़े हुए व्यक्ति हैं। वह एक बेहद सस्ती कार वॉल्वो 240 से चलते हैं,
    जिसकी कीमत 82, 500 रुपये (1500 डॉलर) है। वह कभी-कभी बस से भी यात्रा
    करते हैं।

    2- स्टीव बाल्मर : स्टीव बाल्मर का जन्म 1956 में हुआ था। वह एक अमेरिकी
    बिजनेसमैन हैं। बाल्मार को आज दुनिया के बड़े रईसों में शुमार किया जाता
    है। फोब्र्स ने 2012 में उनकी संपत्ति करीब 82,350 करोड़ रुपये आंकी थी
    और उन्हें अमेरिका के 19 वां सबसे धनी व्यक्ति बताया था। वर्तमान में वह
    माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ हैं। वह जितने विनम्र हैं उतने ही व्यक्तिगत जीवन
    में सादगी से रहते हैं। बाल्मर फोर्ड की हाईब्रिड फ्यूजन से चलते हैं,
    जिसकी कीमत 10 लाख 45 हजार रुपये (19,000 डॉलर) है।

    3- मार्क जुकरबर्ग : दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के
    सीईओ और संस्थापक को कौन नहीं जानता होगा। मार्क जुकर बर्ग इस दुनिया के
    सबसे युवा बिलिनेयर हैं। लेकिन वह कभी भी अपनी दौलत का दिखावा नहीं करते
    हैं। वह ऐसे युवा अरबपति हैं, जो सस्ती कार रखने के लिए जाने जाते हैं।
    वह एक एक्यूरा टीएसएक्स कार रखते हैं, जिसकी कीमत 16,50,000 रुपये
    (30,000 डॉलर है)

    4- एलिस वॉल्टन : वालमॉर्ट के संस्थापक की इकलौती वारिस हैं। वह दुनिया
    की दूसरी सबसे धनी महिला है। वॉल्टन के पास कई महंगी लग्जरी पोर्स कारें
    रहीं हैं, लेकिन एक दुघर्टना में उनकी कार से एक महिला की मौत हो गई।
    इसके बाद उन्होंने तय कर लिया कि वे लग्जरी कारों से दूर रहेंगी। अब वह
    2006 की फोर्ड एफ-150 किंग रैंच से चलती हैं। इस कार की कीमत 22 लाख
    रुपये (40,000 डॉलर) है।

    5- लॉरेन पॉवेल जॉब्स : लॉरने पॉवेल जॉब्स का जन्म 1963 में हुआ था। वह
    एप्प्ल के संस्थापक स्वर्गीय स्टीव जॉब्स की पत्नी हैं। यह अमेरिकी
    बिजनेस वुमन ट्रैक कॉलेज के बोर्ड की प्रेसीडेंट और सह संस्थापक हैं। वह
    एप्पल की भी सह संस्थापक और सीईओ रही है। उनके पास स्टीवन पी. जॉब्स
    ट्रस्ट के 3.9 बिलियन डॉलर (2014.5 करोड़ रुपये) के शेयरों को कंट्रोल
    करती हैं। लॉरेन पॉवेल की कुल संपत्ति ९ बिलियन डालर (49,500 करोड़
    रुपये) है। वह सिल्वर रंग की ऑडी ए5 से चलती हैं, जिसकी कीमत महज 22 लाख
    रुपये (40,000 डॉलर) है।

    6- फ्रैंकोइज- हेनरी पीनाल्ट : फ्रैंकोइज हेनरी पीनाल्ट का जन्म 1962 में
    हुआ । वह फ्रांस के एक प्रसिद्ध बिजनेसमैन हैं। वह पीपीआर कंपनी के सीईओ
    हैं। उन्होंने अपनी शुरुआत एक मैनेजर के तौर पर 1988 में की थी और 1993
    में सीईओ नियुक्त किए गए। 1997 में वह सीईओ ऑफ फ्रांक बने लेकिन कंप्यूटर
    के प्रति उनमें बेहद लगाव था, जिसके चलते उन्होंने 1990 में कंपनी की
    इंटरनेट डेवलप करने की दिशा में आगे बढ़े। उनकी शादी भी खूबसूरत सलमा
    हयाक से हुई। यह सुपर रिच लेक्सस एययूवी चलाते हैं, जिसकी कीमत महज
    40,000 डॉलर ( 22 लाख रुपये) है।

    7- वॉरेन बफेट : वॉरेन बफेट पर अक्सर आरोप लगाया जाता है कि वह एक बेहद
    कंजूस इंसान है। वॉरेन बफेट दुनिया के शीर्ष रईसों में प्रमुख हैं। वह
    बर्कशायर हैथवे के सीईओ और चेयरमैन हैं। भले ही लोग उन्हें कंजूस कहें,
    लेकिन हजारों करोड़ रुपये दान में भी देतें हैं। उनकी सादगी ऐसी है कि वह
    एक साधारण कीमत की कार से चलते हैं। यह कार है कैडिलैक डीटीएस, जिसकी
    कीमत 45,000 डॉलर (24 लाख 75 हजार रुपये) है।

  2. 0 comments:

    Post a Comment

    Thankes

Powered byKuchKhasKhabar.com