दक्षिण भारत में तिरुविशनल्लूर अय्यावय्यर नामक एक निश्छल हृदय के
विद्वान ब्राह्मण रहते थे। एक बार उनके पिता के श्राद्ध में ब्रह्मभोज की
तैयारी हो रही थी। ब्राह्मण श्राद्ध-तर्पण कराने आने ही वाले थे कि
अय्यावय्यर दूब (घास) लेने घर के पिछवाड़े गए। उन्होंने देखा कि वहां भूख
से व्याकुल एक व्यक्ति खड़ा है।
अय्यावय्यर को देखते ही वह बोला, चार दिन से कुछ नहीं खाया है। भूख के
कारण प्राण निकले जा रहे हैं। जूठा-बासी जैसा भी भोजन हो, देकर मेरे
प्राण बचाओ। उसके करुणा भरे शब्द सुनकर अय्यावय्यर का हृदय द्रवित हो
उठा। वह घर के अंदर गए और श्राद्ध की जो सामग्री पत्ते पर रखी थी, लाकर
उस व्यक्ति को भेंट कर दी।
पुरोहित ने यह देखा, तो वह क्रोधित होकर बोला, पंडित होकर भी बिना भोग की
सामग्री निम्न जाति के भिखारी को देकर तुमने घोर पाप किया है। अब तुम्हें
प्रायश्चित करना पड़ेगा, तभी हम ब्राह्मण भोजन करेंगे। क्रोध-अभिमान में
पगलाए पुरोहित ने श्राद्ध का भोजन करने से इन्कार कर दिया।
तभी अचानक पुरोहित ने देखा कि भगवान आसन पर बैठे अय्यावय्यर को उपदेश दे
रहे हैं, तुम्हारे पिता तुम्हारी करुणा भावना से प्रसन्न हैं। उन्होंने
भोजन प्राप्त कर लिया है। यह देखकर पुरोहित अय्यावय्यर के चरणों में
झुककर बोला, तुम धन्य हो, भूखे में भगवान के दर्शन करनेवाला ही सच्चा
धर्मात्मा है।
--
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है
जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ
E-mail करें. हमारी Id है:kuchkhaskhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे
आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
www.kuchkhaskhabar.com
विद्वान ब्राह्मण रहते थे। एक बार उनके पिता के श्राद्ध में ब्रह्मभोज की
तैयारी हो रही थी। ब्राह्मण श्राद्ध-तर्पण कराने आने ही वाले थे कि
अय्यावय्यर दूब (घास) लेने घर के पिछवाड़े गए। उन्होंने देखा कि वहां भूख
से व्याकुल एक व्यक्ति खड़ा है।
अय्यावय्यर को देखते ही वह बोला, चार दिन से कुछ नहीं खाया है। भूख के
कारण प्राण निकले जा रहे हैं। जूठा-बासी जैसा भी भोजन हो, देकर मेरे
प्राण बचाओ। उसके करुणा भरे शब्द सुनकर अय्यावय्यर का हृदय द्रवित हो
उठा। वह घर के अंदर गए और श्राद्ध की जो सामग्री पत्ते पर रखी थी, लाकर
उस व्यक्ति को भेंट कर दी।
पुरोहित ने यह देखा, तो वह क्रोधित होकर बोला, पंडित होकर भी बिना भोग की
सामग्री निम्न जाति के भिखारी को देकर तुमने घोर पाप किया है। अब तुम्हें
प्रायश्चित करना पड़ेगा, तभी हम ब्राह्मण भोजन करेंगे। क्रोध-अभिमान में
पगलाए पुरोहित ने श्राद्ध का भोजन करने से इन्कार कर दिया।
तभी अचानक पुरोहित ने देखा कि भगवान आसन पर बैठे अय्यावय्यर को उपदेश दे
रहे हैं, तुम्हारे पिता तुम्हारी करुणा भावना से प्रसन्न हैं। उन्होंने
भोजन प्राप्त कर लिया है। यह देखकर पुरोहित अय्यावय्यर के चरणों में
झुककर बोला, तुम धन्य हो, भूखे में भगवान के दर्शन करनेवाला ही सच्चा
धर्मात्मा है।
--
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है
जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ
E-mail करें. हमारी Id है:kuchkhaskhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे
आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
www.kuchkhaskhabar.com
0 comments:
Post a Comment
Thankes