Rss Feed
Story (104) जानकारी (41) वेबसाइड (38) टेक्नॉलोजी (36) article (28) Hindi Quotes (21) अजब-गजब (20) इंटरनेट (16) कविता (16) अजब हैं लोग (15) तकनीक (14) समाचार (14) कहानी Story (12) नॉलेज डेस्क (11) Computer (9) ऐप (9) Facebook (6) ई-मेल (6) करियर खबरें (6) A.T.M (5) बॉलीवुड और मनोरंजन ... (5) Mobile (4) एक कथा (4) पासवर्ड (4) paytm.com (3) अनमोल वचन (3) अवसर (3) पंजाब बिशाखी बम्पर ने मेरी सिस्टर को बी दीया crorepati बनने का मोका . (3) माँ (3) helpchat.in (2) कुछ मेरे बारे में (2) जाली नोट क्‍या है ? (2) जीमेल (2) जुगाड़ (2) प्रेम कहानी (2) व्हॉट्सऐप (2) व्हॉट्सेएप (2) सॉफ्टवेर (2) "ॐ नमो शिवाय! (1) (PF) को ऑनलाइन ट्रांसफर (1) Mobile Hacking (1) Munish Garg (1) Recharges (1) Satish Kaul (1) SecurityKISS (1) Technical Guruji (1) app (1) e (1) olacabs.com (1) olamoney.com (1) oxigen.com (1) shopclues.com/ (1) yahoo.in (1) अशोक सलूजा जी (1) कुमार विश्वास ... (1) कैटरिंग (1) खुशवन्त सिंह (1) गूगल अर्थ (1) ड्रग साइट (1) फ्री में इस्तेमाल (1) बराक ओबामा (1) राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला (1) रिलायंस कम्यूनिकेशन (1) रूपये (1) रेडक्रॉस संस्था (1) लिखिए अपनी भाषा में (1) वोटर आईडी कार्ड (1) वोडाफोन (1)

लिखिए अपनी भाषा में

  1. 55 percent teens watch online porn in indian
    पहले दोस्ती या तो स्कूल में या फिर अपने पड़ोस में रहने वाले हम उम्र के बच्चों के साथ होती थी, लेकिन एक सर्वे में यह बात समाने आई है कि देश के तकरीबन 31 फीसदी किशोर अब इंटरनेट पर दोस्त बनाते है। इतना ही नहीं इंटरनेट पर हुई इस दोस्ती के दौरान एक किशोर अपने इंटरनेट फ्रेंड को अपना मोबाइल नंबर, घर के पता और कई बार कुछ पर्सनल फोटोग्राफ को भी शेयर कर लेता है। सर्वे के दौरान यह बात भी समाने आई है कि शहरों में रहने वाले तकरीबन 55 प्रतिशत किशोर इंटरनेट यूज के दौरान अश्लील वेबसाइट भी देखते है। वहीं दिल्ली में इन किशोरों की संख्या 35.9 फीसदी है।

    सुरक्षा मुहैया करने वाली फर्म ‘मैककैफे’ ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बंगलूरू, हैदराबाद, पुणे और चेन्नई में 757 किशोर और 700 परिजनों से सवाल किया कि उनके बच्चे इंटरनेट पर क्या करते हैं? यह फर्म पहले भी कई देशों में ऐसे सर्वे कर चुकी है। सर्वे के अनुसार अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के किशोर के मुकाबले भारत में ज्यादा किशोर स्मार्ट फोन के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं भारतीय किशोर विभिन्न तरह की सोशल नेटवर्किंग साइट पर ज्यादा एक्टिव हैं। इस सर्वे के दौरान 97 प्रतिशत किशोर 13 साल की उम्र से ही सोशल नेटवर्किंग साइट पर एकांउट बनाकर उसका प्रयोग करते है।

    मैककैफे के भारतीय अधिकारी अनिन्दिता मिश्रा ने बताया कि इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए 13 साल से ज्यादा उम्र होनी चाहिए, लेकिन किशोर अपनी गलत उम्र इंटरनेट पर डालते हैं। उन्होंने बताया कि कई बार मां-बाप को इसके बारे में पता होता है। भारत की नई जनरेशन टेकनोलाजी से ज्यादा घिरी हुई है इसलिए यहां के किशोर टेकनोलाजी का प्रयोग बेहतर तरीके से कर पाते है। सर्वे के दौरान ये पाया गया कि 51 प्रतिशत परिजन किसी भी नई टेकनोलाजी का प्रयोग करने के लिए अपने बच्चों की मदद लेते है।





  2. मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक तीन मंजिला बिल्डिंग सिर्फ 9 सेकेंड के अंदर धराशाई हो गई। रविवार शाम को यह बिल्डिंग अचानक हिलने लगी और देखते ही देखते ढह गई। इस बिल्डिंग की चपेट में आकर इसके पास की दो बिल्डिंग भी गिर गई। हालांकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

    उज्जैन में 2016 में सिंहस्‍थ स्नान बनाने के लिए बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने का कार्य चल रहा है। इसके तहत उज्जैन नगर निगम सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाई गई बिल्डिंगों को गिराकर सड़कें चौड़ी करने का कार्य कर रहा है। नगर निगम ने छह महीने पहले इस सड़क पर बनी कई बिल्डिंगों को तोड़ा था।

    रविवार को गिरी बिल्डिंग के गिरने की आशंका काफी समय से थी। इसी के चलते नगर निगम ने इसे खाली करवा लिया था, लेकिन नगर निगम के गिराने से पहले ही यह बिल्डिंग गिर गई। बि‌ल्डिंग के गिरने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

  3. प्यार कब कैसे और कहां हो जाए पता नहीं चलता। कई बार तो राह चलते ही आदमी प्यार में पढ़ जाता है और चल पड़ता है प्रेम डगरिया पर। कुछ ऐसा ही अलीगढ़ में एक शादीशुदा सिपाही के साथ हो रहा है। सिपाही दूसरी लड़की के प्रेम में इस कदर पागल है कि अपनी बीवी और दो बच्चों तक को त्यागने पर तुला है। सिपाही की पत्नी द्वारा तहरीर दिए जाने पर एसपी सिटी ने सिपाही को नौकरी जाने की चेतावनी दी है और गांव वालों ने उसकी जमकर लानत मलानत की है।

    प्रेम कहानी तब शुरू हुई जब गांव दौरऊ-चांदपुर की गभाना डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली युवती अपने पिता संग बाइक पर परीक्षा देने जा रही थी। इस दौरान किसी तरह बाइक स्लिप हुई तो सिपाही ने युवती और उसके पिता की मदद कर दी। युवती के पिता ने धन्यवाद के तौर पर सिपाही को घर बुलाया। यहां आने जाने पर सिपाही और युवती के बीच प्रेम कहानी ने जन्म ले लिया।

    प्रेम रोग इस कदर सिर चढ़कर बोला कि बीवी-बच्चों को भुलाकर युवती से कोर्ट मैरिज करने की तैयारी में जुट गया। सिपाही ने युवती को बताया कि वो कुंवारा है और उससे शादी करना चाहता है। युवती के घरवाले ये झूठ समझ नहीं पाए और शादी के लिए राजी हो गए। लेकिन किसी तरह गांववालों को पता चल गया कि सिपाही कुंवारा नहीं शादीशुदा और दो बच्चों का बाप है। इस पर बवाल हो गया।

    दूसरी तरफ युवती के प्रेम में गिरफ्तार सिपाही ने बीवी को खर्चे देने तक बंद कर दिए थे। मगर बीवी तो इस प्रेम कहानी के विरोध में थी ही। साथ में युवती के गांव व परिवार के लोग भी विरोध में आ गए और सभी लोग एसपी सिटी के सामने पहुंच गए। जहां सिपाही को बुलाकर जमकर फटकारा गया और बमुश्किल उसे बीवी-बच्चों को साथ रखने को तैयार किया गया।

    इधर,सिपाही की बीवी, साला व दौरऊ-चांदपुर के तमाम लोग एसपी सिटी के दफ्तर पहुंच गए। इस दौरान सबूत के तौर पर सिपाही की बीवी व उसकी प्रेमिका की मोबाइल में रिकार्ड बातचीत सुनाई गई, जिसमें युवती कह रही थी कि उसे नहीं पता था कि यह विवाहित है। इसने धोखा दिया है, अब वह शादी नहीं करेगी।

    इधर, प्रेम में पागल सिपाही ने अपने मां-बाप को कोर्ट मैरिज के लिए तैयार कर लिया था और बीवी को खर्चा देना बंद कर दिया था, जिससे उसके बच्चों के नाम भी स्कूल से काट दिए गए थे। एसपी सिटी ने सिपाही को पहले हड़काया तो वह बीवी को साथ रखने को तैयार न हुआ। बाद में गांव के लोगों की चेतावनी पर वह ढीला हुआ। ग्रामीणों का कहना था कि वे अपने गांव की लड़की को रोक लेंगे और उसकी शादी करा देंगे। मगर इसके साथ शादी नहीं होने देंगे। दूसरा इसके साथ कोई घटना होती है तो यह स्वयं जिम्मेदार होगा।

  4. now firdge and washing machine can talk to you
    कार्टून फिल्मों में घरेलू उपकरणों को बात करते दिखाया जाता है। लेकिन वो दिन दूर नहीं जब असल जिंदगी में भी फ्रिज और वाशिंग मशीन आपसे बातें करेंगे। फ्रिज आपको एसएमएस करके बिजली का हाल बताएगा। यही नहीं वाशिंग मशीन कपड़े सूखने की सूचना भी मैसेज के जरिए देगी। ऐसे में आपका काम कितना आसान हो जाएगा, जरा सोचिए तो।

    स्मार्ट की परिभाषा का विस्तार करते हुए इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां अपने उपकरणों को और स्मार्ट करने जा रही हैं। जल्द ही घरेलू उपकरण मैसेज और क्लिक जैसे बड़े बदलाव के साथ आपके सामने होंगे। फिर आप घर से बाहर होंगे तो आपका फ्रिज आपको मैसेज करके बताएगा कि घर में बिजली नहीं है। इतना ही नहीं आपके कपड़े सूख गए है इसकी जानकारी ड्रायर मैसेज करके आपको देगा।

    एक तरफ स्मार्ट टीवी नए बदलावों के साथ उपभोक्ता को अचंभित कर रहा है तो दूसरी और घरेलू उपकरण भी क्विक मैसेज और मोबाइल के जरिए आपसे बातें करेंगे।

    हीटर, गीजर, ड्रायर और आरो जैसे उपकरण खुद ही बता देंगे फिल्टर कब बदलना है या कि दिन में कौन सा वक्त कपड़े धोने के लिए सबसे किफायती रहेगा। कई नामी कंपनियां अब ऐसे स्मार्ट उपकरण बाजार में ला रही है जो सीधे उपभोक्ता के मोबाइल फोन से जुड़े रहेंगे। लास वेगास में अगले हफ्ते से होने जा रहे उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स शो में वर्लपूल और एलजी जैसी कंपनियां ऐसे ही नए वाशर, ड्रायर और रेफ्रिजरेटर पेश करने जा रही हैं जो घर के वाइफाइ नेटवर्क के जरिए यूजर के स्मार्ट फोन या टैब्लेट से हमेशा जुड़े रहेंगे।








  5. छोटा परिवार सुखी परिवार की धारणा को गलत ठहराने में इन महाशय का कोई जवाब नहीं है। ये बड़े परिवार की परिकल्पना में विश्वास करते है और तन मन धन से उसी का पालन कर रहे हैं। यहां बात हो रही है पू जियोना की जिनके परिवार में 39 पत्नी और 87 बच्चे हैं। जियोना का परिवार इतना बड़ा है कि‌ किसी गांव की तरह लगता है। इनके परिवार में 200 लोग हैं।


  6. कहते हैं कि प्यार उम्र नहीं देखता। प्यार के फेर में अच्छे अच्छों की गति बिगड़ जाती है। ऐसा ही कुच मुरादाबाद में 55 साल की औरत के साथ हुआ। यहां शादी शुदा और जवान बेटों की मां का दिल हिस्ट्रीशीटर से ऐसे लगा कि वो उम्र और लोकलाज ही नहीं, अपनी औलादों को भी भूल गई। पचपन साल की उम्र में 35 साल के हिस्ट्रीशीटर से दिल लगा बैठी। हद तो तब हो गई जब महिला ने प्रेमी के प्रेम में पागल होकर अपनी सगी औलाद को आग में जलाकर मारने की कोशिश कर डाली।

    महिला ने अपने प्रेम में रोड़ा बन रहे बेटे को प्रेमी के साथ मिलकर मिट्टी का तेल डालकर उसे आग लगा दी। भाई को बचाने आया दूसरा बेटा भी मां की लगाई आग में झुलस गया। आरोपी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जबकि प्रेमी फरार है।

    घटना कुंदरकी के बगरौआ गांव की है। गांव निवासी नजारूल हसन की करीब पांच वर्ष पहले मौत हो गई थी। घर में उसकी पत्नी आयशा (काल्पनिक नाम), बेटी राबिया और पांच बेटे नजाकत, शाने आलम, जाने आलम, रियाज और मेराज हैं। बेटे नजाकत की मानें तो तीन साल पहले उसकी मां (55) के पीतपुर गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर रजाबुल से प्रेम संबंध हो गए।

    इसके बाद रजाबुल बगरौआ में ही आयशा के साथ उसके घर में रहने लगा। कई बार बच्चों से इसका विरोध किया, लेकिन वह नहीं मानी। आरोप है कि आयशा ने राबिया को भी गलत संगत में डाल दिया। कल शाने आलम (22) घर में अकेला था। इस दौरान उसकी मां से कहासुनी हो गई। आरोप है कि तैश में आकर आयशा ने रजाबुल की मदद से उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।

    शानेआलम जलता हुआ कमरे से बाहर निकला। चीखपुकार सुनकर बचाने गया छोटा भाई रियाज भी झुलस गया। इसके बाद ग्रामीणों ने किसी प्रकार शाने आलम को जिला अस्पताल पहुंचाया।

    सूचना पर पुलिस पहुंची। नजाकत ने थाने में मां और रजाबुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। एसओ ने बताया कि जीनत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। रजाबुल की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि रजाबुल थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं।




  7. जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल...बोलते इस सिख की पगड़ी पर निगाह तो डालिए जरा। आप भी चौंक जाएंगे कि पगड़ी है या पहाड़। अमृतसर में माघी मेले शिरकत करते निहंग (सिखों के विशेष प्रचारक दस्ते के सदस्य) की 300 मीटर लंबी पगड़ी चर्चा का विषय बन गई। 


    अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में आयोजित हुए माघी मेला में निहंगों ने तरह तरह के करतब दिखाए। मेले में पगड़ी प्रतियोगिता ने भी समां बांधा। प्रतियोगिता इस बात की थी कि कौन सबसे भारी बड़ी और लंबी पगड़ी बांधता है। इसी दौरान यहां 300 मीटर लंबी पगड़ी बांधे निहंग उत्सुकता का केंद्र बना। इस निहंग की पगड़ी 25 किलो से ज्यादा भार की थी और सिर पर एक पहाड़ की तरह दिख रही थी। लोग नजदीक जाकर और दूर से भी इस निहंग के फोटो खींच रहे थे।

    लोहड़ी के मौके पर लगने वाले इस मेले में लोग तरह तरह की डिजाइन की गई पगड़ियां पहन कर आए। किसी की पगड़ी ‌सबसे ऊंची दिख रही थी ‌तो किसी की पगड़ी एक इमारत की तरह सिर पर सजी था। पगड़ियों पर तरह तरह के प्रतीक चिह्न सज रहे थे जो पगड़ियों की शोभा बढ़ा रहे थे।

    2010 में माघी मेले में ही मेजर सिंह ने 400 मीटर लंबी और 35 किलोग्राम वजनी पगड़ी पहनी थी और इसी के बल पर उन्होंने ‌सबसे बड़ी पगड़ी का ‌गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड कायम किया था।


  8. ईमान बड़ी चीज है। ईमान के चक्कर में इंसान क्या क्या नहीं कर डालता। यहां तक कि एक चोर भी ईमान को बड़ी चीज मानता है। ऐसा ही एक ईमानदार चोर लक्जरी कार को चुरा कर वापस छोड़ गया। जा‌निए क्यों...

    ग्रेटर मेनचेस्टर में एक चोर लक्जरी कार को इसलिए वापस छोड़ गया क्योंकि उसमे कार मालिक की सात माह की बच्ची लेटी थी। विगेन इलाके में थॉमस माउल्सडेले और उनकी पत्नी लुइस वेने के घर के बाहर खड़ी कार को एक चोर ले उड़ा। थॉमस कार को बाहर खड़ा कर किसी काम घर के अंदर गए तो चोर उनकी कार को ले उड़ा। कार को नदारद पाकर दंपत्ति के होश फाख्ता हो गए। कार के अंदर सात माह की बच्ची सो रही थी मां बाप बच्ची की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए।

    डेली मेल के मुताबिक करीब 15 मिनट तक दंपत्ति कार को पागलों की तरह खोजते रहे और फिर थॉमस के फोन पर एक पुलिस कॉल आई। पुलिस ने बताया कि उनकी बिलिंग आर्म पब के पास मिली है और कार में बच्ची सो रही है। ये खबर सुनकर दंपत्ति की सांस में सांस आई।

    दरअसल जब चोर ने देखा कि कार के पीछे एक नन्ही बच्ची सोई पड़ी है तो उसका ईमान जाग उठा। तब तक वो कार मालिक के घर से तीन मील दूर तक आ चुका था। उसने कार को एक जगह रोक दिया और पुलिस को फोन करके कार की लोकेशन बता दी। इसी आधार पर पुलिस ने कार मालिक को सूचना दी।

    बच्ची को कार में सुरक्षित सोता देख दंपत्ति को राहत‌ि मिली। उन्होंने कहा कि उन्हें चोर से कोई ‌शिकायत नहीं है क्योंकि उनकी बच्ची सही सलामत लौट आई है। उन्होंने कहा कि शायद चोर शरीफ था और बच्ची को देखकर उसका ममत्व जाग उठा होगा।


  9. सांवले रंग की वजह से जगह-जगह ताने सुनना और बड़ी बहन की शादी भी इसी वजह से न हो पाने से क्षुब्ध किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी।

    घटना मरका थाना क्षेत्र के काजीटोला गांव की है। संतशरण आरख की 14 वर्षीय पुत्री कुमारी सावना सुबह घर से हसिया लेकर खेत जाने की बात कहकर गई। दोपहर को संतशरण के खेत में ही लगे पेड़ पर उसकी लाश दुपट्टे से लटकती हुई मिली। गले में दुपट्टे का फंदा कसा हुआ था। चाचा राजू आरख ने पुलिस को इत्तिला दी।

    साथ ही बताया कि पांच दिन पूर्व बड़ी बहन को देखने कुछ लोग आए थे, लेकिन रंग सांवला होने पर शादी से इनकार कर दिया। छोटी बहन सावना भी सांवली थी। शायद उसे यह सदमा बर्दाश्त नहीं हुआ। उस दिन के बाद से ही सावना उदास रहने लगी थी। संभवत: इसी वजह से क्षुब्ध होकर उसने फांसी लगा ली। थानाध्यक्ष चिंरजीव मोहन ने बताया कि परिजनों ने आत्महत्या की तहरीर दी है।


  10. जमाना इंटरनेट का है और बेवसाइट पर क्या क्या नहीं बिकता। सुई से लेकर हवाई जहाज तक ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं। लेकिन क्या आपने ऑनलाइन पुरुष बिकने की खबर सुनी है। नहीं सुनी तो अब सुन लीजिए। इन दिनों पुरुषों की आनलाइन खरीदारी को लेकर एक वेबसाइट चर्चा में है। पुरुषों की इस खरीदारी के लिए बस महिलाओं को इस आनलाइन वेबसाइट में लॉग ऑन करना है। पुरुषों की इस खरीदारी के लिए महिलाओं को कोई पैकेज भी नहीं खरीदना होगा। बस पसंद करो और डाल लो शॉपिंग बैग में।

    महिलाएं इस वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद के पुरुष का चुनाव कर उन्हें खरीद लेती है। हालांकि यह वेबसाइट विवादों में घिरी हुई हैं। बावजूद इसके महिलाएं यहां से अपनी पसंद के मुताबिक आनलाइन पुरुष खरीदने आती है। यह वेबसाइट महिलाओं को डेटिंग के लिए पुरुषों को आनलाइन चुनाव और अपनी पसंद का एक पुरुष खरीदने का मौका दे रही हैं जोकि शापिंग के दौरान एक हैंडबैग पसंद करने की तरह है। महिलाओं को इस ऑनलाइन बाजार से पुरुषों को खरीदने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है।

    डेली मेल के प्रवक्ता मैरी एनिओर्ट ने बताया कि महिलाएं न केवल हमारे इस मेन मार्केट को आसानी से अपने भावों का प्रकट करने के साथ-साथ ऐसे तरीके अपना लव एक्सपेरिमेंट भी कर रही हैं। जहां महिलाएं इस सेवा का मुफ्त में लाभ उठा रही हैं वहीं पुरुषों को महिलाओं से मिलने के लिए क्रेडिट कार्ड पैकेज खरीदना पड़ रहा है।

    एक प्यार भरे रिश्ते को महिला पूरी तरह से अपने अनुसार चलाएगी। महिलाएं अपने शॉपिंग बैग में इस मैन मार्केट से एक पुरुष को केवल तभी खरीदती है जब वह पुरुष असल में उनका दिल जीत लेते है। महिला जब पुरुष को पसंद कर लेती है तो मेन प्रोडक्ट को उनके शॉपिंग बैग में डाल दिया जाता है और इसे महिलाएं अपने पेज पर चेक कर सकती हैं। यानी अब लव एक्सपेरिमेंट करने के लिए खुद को प्यार में डालने की जरूरत ही नहीं रही।


  11. महाभारत काल में द्रौपदी और पांच पांडवों के संबंध में सभी जानते हैं। पांडवों ने मां की आज्ञा का पालन किया और द्रौपदी ने सभी भाइयों को पति माना। लेकिन आज के जमाने में ऐसा संभव नहीं। हम और आप तो आज तक यही मानते आए थे। लेकिन हम गलत हैं क्योंकि आज के जमाने में भी बहुपति विवाह की परंपरा जीवित है। यहां दो या तीन नहीं एक पत्नी के आठ पति भी हैं।

    पांचाली की इस परंपरा को जीवित रखने में मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का खासा हाथ है। यहां एक दुल्हन एक ही परिवार के सभी भाइयों से शादी करती है। शादी के बाद वह बारी-बारी से उन पुरुषों के साथ रहती है। हालांकि ऐसी रस्म खुशी से नहीं बल्कि मजबूरी से मनाई जाती है।

    यहां बसे एक जाति एवं धर्म विशेष के लोगों में लड़कियों की कमी के चलते इस गांव के लोगों ने ये नियम बनाया है। इसके तहत गांव के जिस भी घर में लड़कों की संख्या एक से ज्यादा है वे सभी मिलकर सिर्फ एक ही लड़की से शादी करेंगे। इसके चलते गांव के लगभग सभी घरों में एक ही बहू है जबकि उसके पतियों की संख्या एक से ज्यादा है।

    यदि परिवार का कोई भाई अकेले शादी कर दुल्हन लाता है तो उस पर उसके भाइयों का भी बराबर का हक होगा। सराय छोला में रहने वाले व्यक्ति ने नाम न बताने की शर्त पर बताया है कि उनके समाज में लड़कियों की कमी है जिसकी वजह से ऐसा हो रहा है। उनके अनुसार पूरे गांव में गिने चुने परिवार ही ऐसे हैं जिनमें किसी लड़की का एक ही पति है। वरना पिछले कुछ सालों में जितनी भी शादियां हुई हैं उनमें हर लड़की के एक से ज्यादा पति हैं। कई लड़कियां तो ऐसी हैं जिनके आठ पति भी हैं।



  12. विवाह के बाद दुल्हन और बिदाई एक दूसरे के पूरक हैं। दुल्हन है तो विदा होकर ससुराल भी जाएगी। लेकिन क्या हो अगर शादी के बाद दूल्हा विदा होकर अपने ससुराल पहुंचे और सास ससुर की सेवा करे। जी हां ऐसा ही कुछ हो रहा है चंडीगढ़ में इकलौती लड़की वाले परिवारों में। इस बदलाव को लाने का श्रेय जाता है डेरा सच्चा सौदा को।

    सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा ने एक ऐसी अनोखी मुहिम शुरू की है, जिसमें लड़की की जगह लड़के को अपना घर छोड़ना पड़ेगा और ससुराल में जाकर रहना पड़ेगा और लड़की के माता-पिता को अपने माता-पिता मानकर उनकी सेवा करनी होगी।

    इसके तहत शनिवार को बारात लेकर पहुंचने वाली सिरसा निवासी तुलसी इन्सां अपने दूल्हे पवन इन्सां के साथ अपने मायके में पहुंची। नवविवाहित युवक व युवती के परिवारजनों व रिश्तेदारों के साथ-साथ कालोनी वासियों ने भी उनका जोरदार स्वागत किया। परिवार के सदस्यों ने दूल्हे का परंपरागत रीति - रिवाज से गृह प्रवेश कराया।

    हालांकि यह प्रथा तभी लागू होगी जब कोई लड़की अपने माता-पिता की एक लौती संतान होगी। इससे दो लड़कों वाले परिजनों को भी उत्साहित होकर अपने बहू को घर लाने की जगह अपने एक बेटे को लड़की के घर भेज सकेंगे। यह सब कुछ बेटियों को बेटों के समान समाज में अधिकार दिलवाने के उद्देश्य से डेरा सच्चा सौदा द्वारा 73वें मानवता भलाई कार्य के रूप में कुल का क्राउन मुहिम के तहत किया जा रहा है।

    ठीक इसी तरह पानीपत की सुरुचि भी डेरा सच्चा की मुहिम के तहत दूल्हे को सिरसा से ब्याह कर पानीपत लाई। सुरुचि बरात लेकर गई और डेरा सच्चा सौदा में सिरसा के निजीया खेड़ा निवासी राजबीर से शादी रचाई। परंपरा के अनुसार, दुल्हन पहले जयमाला डालती है लेकिन राजबीर ने पहले दुल्हन को जयमाला डाली।



  13. बिजनेस मैन, डिजाइनर और अविष्‍कारक कहें जाने वाले एप्‍पल के को फाउंडर स्‍टीव जॉब जिन्‍होंने ज्‍यादा आगे तक अपनी पढ़ाई नहीं की।

    फेसबुक के संस्‍थापक मार्क ज्‍यूकर बर्ग ने हावर्ड यूनीवर्सिटी के अपने हॉस्‍टल रूम में फेसमैश्‍ा कर प्रोग्रामिंग की जो आज फेसबुक के नाम से जानी जाती है। इस समय फेसबुक की कुल पूजी़ 17.5 बिलियन है।
    दुनिया के सबसे युवा अरबपति लोगों में मास्‍कोविज का नाम भी शामिल हैं। इन्‍होंने दो साल तक इकनॉमिक्‍स की पढ़ाई की इसके बाद में कालेज से ड्रॉप आउट कर दिया और फुल टाइम मार्क ज्‍यूकरबर्ग के साथ फेसबुक में काम करने लगे इस समय इनकी कुल आमदनी 3.5 बिलियन है।
    डेल के चेयरमैन और सीईओए माइकेल डेल 27 साल की उम्र में ही सीईओ बन नए थे उनकी कंपनी फार्च्‍यून 500 की लिस्‍ट में शामिल है। डेल की कुल आमदनी 15.9 बिलियन है।

Powered byKuchKhasKhabar.com