परलोक या स्वर्ग का अस्तित्व, मानव के लिए सदा से ही एक पहेली रहा है। जीते जी देखने को मिलता नहीं और मरने के बाद कोई बताने आता नहीं। लेकिन अब इस पहेली को सुलझाने का दावा किया है दक्षिण अफ्रीका के एक व्यक्ति ने।
उसने बताया है कि कि गैब्रिएल नामक एक देवदूत उसके घर आया और उसे अपने साथ स्वर्ग ले गया। उसका दावा है कि वह ईसा मसीह और अन्य देवदूतों के साथ-साथ साक्षात् परमात्मा के भी दर्शन कर चुका है।
सिबयुसिसो मैथेम्बू, ने ये दावे एक अखबार के माध्यम से किये हैं।
0 comments:
Post a Comment
Thankes